दो थाना प्रभारी हुए लाइन हाजिर, तीन अन्य पुलिस कर्मचारी किए सस्पेंड

गुड़गांव में पुलिस कमिशनर केके राव ने थाना प्रभारियों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जहां मांस लेकर आए एक युवक के साथ मारपीट किए जाने के मामले में लापरवाही बरतने वाले बादशाहपुर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था। वहीं रविवार देर शाम को तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि शनिवार को ही पुलिस कमिशनर ने डिप्टी जेलर धर्मबीर चौटाला को रिमांड पर नहीं लिया तो उन्हें भी देर रात को लाइन भेज दिया गया।

ऐसे में एक दिन में दो थाना प्रभारियों पर कार्रवाई होने से अन्य थाना प्रभारियों में भी हड़कंप मच गया है। जेल में कैदियों को मोबाइल और ड्रग्स उपलब्ध कराने के आरोप में गत 23 जुलाई को सीआईए की टीम ने डिप्टी जेलर धर्मबीर चौटाला व उसके एक अन्य साथी रवि को गिरफ्तार किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k7Li8e
via IFTTT

No comments:

Post a Comment