एमसीडी चुनाव से पहले संगठन मजबूत करने में जुटी आप, प्रमुख पदों पर पदाधिकारी नियुक्त

भास्कर न्यूज|
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में एमसीडी से भाजपा के भ्रष्ट राज को खत्म करने के लिए कमर कस ली है। इसी के तहत दिल्ली में पार्टी के विभिन्न वरिष्ठ पदों पर रविवार को पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पहले चरण में आप ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिला संपर्क प्रभारी और विधानसभा पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। दूसरे चरण में, आप सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त करेगी। इसके बाद तीसरे चरण में, हम सभी 272 वार्डों में प्रभारी नियुक्त करेंगे। राय ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से दिल्ली में पार्टी संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया का काम चल रहा था। विधानसभा चुनाव 2020 में जिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बेहतर भूमिका निभाई और कोरोना संकट काल के समय में जिन लोगों ने बेहतर भूमिका निभाई, उनको आगामी निगम के चुनाव में जिम्मेदारियां देने पर विचार किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31vPJBs
via IFTTT

No comments:

Post a Comment