भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने सोमवार को जेईई एडवांस का परिणाम जारी कर दिया। एडवांस के दोनों पेपर को मिला दिया जाए तो इस बार नए सत्र-2020 के लिए परीक्षा में बैठे 1 लाख 50 हजार 838 अभ्यर्थी में से 43.204 ने क्वालिफाई किया। इसमें 6.707 महिला अभ्यर्थी हैं।
इस बार परीक्षा में आईआईटी बॉम्बे जोन के चिराग और महिला वर्ग में आईआईटी रुड़की जोन की कनिष्का मित्तल ने टॉप किया है। वहीं टॉप 100 से टॉप 500 रैंकिंग में आईआईटी मुंबई के बाद दिल्ली का दूसरा नंबर है। टॉप 100 में दिल्ली जोन के 22 अभ्यर्थी, टॉप 200 में 46, टॉप 300 में 71, टॉप 400 में 92 और टॉप 500 में 110 अभ्यर्थी हैं।
महिला वर्ग टॉपर में दिल्ली का दूसरा स्थान मिला है। दिल्ली जोन की गुत्ता सिंधुजा को दूसरा स्थान मिला है। वैभव राज, केशव अग्रवाल, लक्ष्य गुप्ता, धनंजय केजरीवाल और गुत्ता सिंधुजा दिल्ली जोन के टॉप 5 अभ्यर्थी है। दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हर्षवर्धन अग्रवाल ने आल इंडिया में 9वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले जेईई मेंस में हासिल की 6वीं रैंक हासिल की थी।
आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लेने के लक्ष्य को लेकर हर्षवर्धन तैयारियां कर रहे थे। बता दें कि देश भर में 222 शहरों में 1001 परीक्षा केंद्रों पर 27 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया था। इनमें से दिल्ली में 38 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। इस दौरान कुल 302211 छात्रों ने दी परीक्षा दी थी। परीक्षा की उत्तर कुंजी पहले ही जारी हो चुकी हैं। इसके तहत छात्रों को एक अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iDiItA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment