प्रदूषण फैलाने व कूड़ा फेंकने पर निगम ने किए 34 चालान, 1.43 लाख जुर्माना वसूला

नगर निगम ने प्रदूषण फैलाने, कूड़ा फेंकने और अवैध मैटेरियल खुले में रखने वालों के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई कर 34 चालान कर 1 लाख 43 हजार से अधिक जुर्माना वसूला। अधीक्षण अभियंता विजय ढाका के अनुसार निगम प्रशासन ने गुरुवार को पूरे दिन पेट्रोलिंग जारी रखी और प्रदूषण फैलाने वालों के चालान काटे। खुले में बिल्डिंग निर्माण साम्रगी-मलबा आदि पाए जाने पर 27 चालान कर 135,000 रुपए का जुर्माना लगाया।

इसके अलावा सफाई विभाग ने पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के 4 चालान काटकर इनसे 7000 रुपए का जुर्माना वसूला। साथ ही कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ 3 चालान कर उनसे 1500 रुपए का जुर्माना वसूला। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में टैंकरों और फायर बिग्रेड की गाड़ियों से पानी का छिड़काव कराया गया। साथ ही पेड़ों पर जमी हुई धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। ‌विभिन्न वार्डों में खुली पड़ी निर्माण सामग्री को निगम कर्मचारियों ने ढकवाया। साथ ही स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई भी की गई।

अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुल्हारिया ने शहर के लोगों से आह्वान किया है कि वे वायु प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए निगम प्रशासन का सहयोग करें और प्रदूषण फैलाने, कूड़ा फेंकने और खुले में निर्माण सामग्री रखने वाले लोगों की सूचना वीडियो व फोटो सहित निगम प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया का एक नंबर 9599780888 जारी किया है उस पर भेजें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mAUbIc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment