लोन पास कराने के नाम पर 98 लाख की धोखाधड़ी, बैंक मैनेजर सहित 4 पर केस दर्ज

दस लाख रुपए का लोन दिलाने की बात कह महिला से कागजों पर हस्ताक्षर करा 98 लाख रुपए का लोन पास कराकर धोखाधड़ी करने के मामले में शहर थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस की इकोनामिक सेल के इंचार्ज सत्यनारायण के अनुसार पलवल के श्याम नगर तुहीराम कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता गीता रानी गर्ग ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ समय पहले उन्हें मकान मरम्मत के लिए लोन की जरूरत थी।

उनके पति राजेंद्र प्रसाद गर्ग की मुलाकात फरीदाबाद के सेक्टर-14 निवासी सूबे मलिक से हुई। वह बागपत स्थित पीएनबी शाखा के मैनेजर अनिल शर्मा को लेकर उनके घर आया और दस लाख रुपए का लोन दिलाने की बात कही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
98 lakh fraud in the name of loan passing, 4 cases filed including bank manager


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mDvquQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment