पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से मालिक के डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया। इसे हिसार रोड रोहतक स्थित एक धर्मशाला से पकड़ा गया। आरोपी के पास से 1.42 हजार रुपए बरामद हो गए हैं, जबकि आठ हजार रुपए उसने शराब, कपड़े और जूते खरीदने में खर्च कर दिए। डीसीपी रेलवे हरेन्द्र कुमार ने बताया आरोपी का नाम संजय पाठक (32) है। वह मूलरुप से सुलतानपुर यूपी का रहने वाला है।
22 अक्टूबर को इस मामले में पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली थी, जिसमें पीड़ित अरविंद कुमार ने बताया वह ड्राई फ्रूट खरीदने के लिए खारी बावली आया था। उसने ड्राइवर संजय पाठक से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पार्किंग में गाड़ी लगाने के लिए कहा और खुद शॉपिंग के लिए चले गए। वह वापस लौटे तो गाड़ी की चाबी पार्किंग अटेंडेंट के पास मिली। लेकिन ड्राइवर और डेढ़ लाख रुपए गायब थे। इस बाबत मिली शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34rdGwB
via IFTTT
No comments:
Post a Comment