दिल्ली की मंडियों में अपनी फसल का केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन के अनुरूप भुगतान नहीं किये जाने से नाराज राजधानी के किसान अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एक सप्ताह बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी।
दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा द्वारा मंगलवार को नरेला जिले में आयोजित किसान खाट महापंचायत में किसानों ने यह निर्णय लिया। इस महापंचायत में शामिल दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किसानों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी है कि दिल्ली की मंडियों में बाजरा 1000 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है जबकि इसकी तय एमएसपी 2200 रुपये प्रति क्विंटल है। इसी प्रकार किसानों को धान के बदले 1500 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत दी जा रही है जबकि तय एमएसपी 1880 रुपये प्रति क्विंटल है।
उन्होंने बताया कि किसानों में केजरीवाल सरकार के खिलाफ नाराजगी की सबसे बड़ी वजह यह है कि मुख्यमंत्री ने खुद यह घोषणा की थी कि उनकी सरकार दिल्ली के किसानों को धान पर तय के एसपी से 897 रुपये प्रति क्विंटल अधिक राशि का भुगतान करेगी जबकि हकीकत यह है कि उन्हें तय एमएसपी भी नहीं दी जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31O2eta
via IFTTT
No comments:
Post a Comment