तीन अवैध कालोनियों में किए गए निर्माणों को डीटीपी इंफोर्समेंट ने तोड़ा

डीटीपी इंफोर्समेंट ने नेकपुर व कुरैशीपुर गांव में 13 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही 3 कालोनियों में तोड़फोड़ की। इन कालोनियों में बनाई गई सड़कों को तोड़ दिया गया। साथ ही 9 रिहायशी मकान, 1 डीलर आफिस, 1 दुकान, 50 डीपीसी व बाउंड्रीवाल भी तोड़ दी गईं।

यह कार्रवाई डीटीपी इंफोर्समेंट नरेश कुमार के नेतृत्व में की गई। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद था। इससे किसी ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश नहीं की। डीटीपी ने कहा ये कालोनियां करमवीर लोहिया प्रापर्टी डीलर, धरमपाल प्रापर्टी डीलर और सुरेंदर अग्रवाल प्रापर्टी डीलर द्वारा विकसित की जा रही थीं।

ये प्रापर्टी डीलर अवैध कालोनियां काटकर प्लाट बेचते हैं। इसलिए इनसे जमीन की किसी भी प्रकार की कोई खरीद-फरोख्त न करे। इनके द्वारा काटी गई कालोनियों में पहले भी विभाग ने कई बार तोड़फोड़ की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33l9BcP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment