सभी सरकारी कार्यालयों में 15 दिसंबर तक ई -ऑफिस लागू करने का लक्ष्य

सरकारी कार्यों में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए हरियाणा प्रदेश में लागू की जा रही ई- प्रणाली को आगे बढ़ाते हुए गुड़गांव जिला प्रशासन ने ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म पर कार्य की शुरुआत कर दी है। शुरुआती चरण में उपायुक्त कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों को पूरी तरह से पेपरलेस और ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म पर कार्यालय के सभी कार्य किए जाने का दावा किया जा रहा है।

जिला उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि ज़िला में सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जाएगी। पहले चरण में उपायुक्त कार्यालय, नगराधीश कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में ई- ऑफिस प्लेटफॉर्म पर कार्यालय का कार्य करने की शुरआत की गई है।

दूसरे चरण के तहत अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, विकास एवं पंचायत विभाग के कार्यालय, और राजस्व विभाग के कार्यालयों में ई-प्लेटफॉर्म पर कार्य करने की शुरुआत होगी। खत्री ने दावा किया कि 15 दिसंबर तक जिला के सभी कार्यलयों में ई- ऑफिस प्लेटफॉर्म लागू किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kw24NB
via IFTTT

No comments:

Post a Comment