निगम क्षेत्र में 15 स्थानों पर छठ पूजा की मिली अनुमति

प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर इस बार गुड़गांव में महज 15 स्थानों पर ही छठ पूजा का आयोजन हो रहा है, जबकि पहले 35 स्थानों पर छठ घाटों का निर्माण होता था। वहीं इस बार शीतला माता मंदिर, बसई तालाब, सरस्वती इनक्लेव और राजीव नगर आदि प्रमुख जगहों पर पूजा का आयोजन नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस बार मुख्य रूप से खांडसा रोड शक्ति पार्क, कादीपुर कम्युनिटी सेंटर, न्यू पालम विहार में द्वारका एक्सप्रेस-वे सूर्य मंदिर, देवी लाल कॉलोनी, मानेसर बस अड्डा, सेक्टर 5 लेबर चौक पंजरी प्लांट के सामने, सेक्टर 3 कम्युनिटी सेंटर, गढ़ी साढऱाणा, कन्हई, सेक्टर-15 पार्ट 2, ओम विहार गली नंबर-5 व भीमगढ खेड़ी रेलवे स्टेशन सब्जी मंडी के पास छठ पूजा की अनुमति मिली है।

नगर निगम कमिश्रर ने घाटों की साफ-सफाई के साथ ही दो दिन शुक्रवार और शनिवार को पूजा के दिन छठ घाटों पर पानी के टैंकर, स्ट्रीट लाइट लगाने और मोबाइल टॉयलेट लगाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32RCgFw
via IFTTT

No comments:

Post a Comment