तीन अलग-अलग इलाकों में हिट एंड रन केस में 3 की मौत

बेगमपुर, सुल्तानपुरी और मुंडका तीन अलग-अलग इलाके में तीन हिट एंड रन के मामलों में 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिए हैं। पुलिस वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर फरार चालकों की तलाश करने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बेगमपुर हादसे में पुलिस को सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली। सेक्टर-22 रोहिणी, हनुमान चौक के पास एक व्यक्ति की खून से लथपथ हालत में बॉडी पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची। उसका सिर फटा हुआ था, जबकि आस-पास काफी ज्यादा खून पड़ा था। लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मारी थी।

हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में पहचान के लिए सुरक्षित रखवा दिया। दूसरी घटना सुल्तानपुरी थाना इलाके की है। हादसे में मृतक युवक की पहचान राकेश के रूप में हुई। उसके रिश्तेदार मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि राकेश उसका चचेरा साला लगता था, जो पटरी पर ही सोता था और कबाड़ बीनने का काम करता था।

14 नवंबर को वह अपने साले राकेश को देखने के लिए सफदरजंग अस्पताल गया था। जिसने बताया था कि उसको किसी अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी थी। तीसरी घटना मुंडका थाना इलाके की है। हादसे में पुलिस को मैट्रो स्टेशन के पास एक युवक के बेहोशी की हालत में पड़े होने की जानकारी मिली थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को सोनिया अस्पताल भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। जिसके बारे में किसी को नहीं पता था। फिलहाल पुलिस तीनों ही मामलों में आरोपियों की तलाश में जुटी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UFr8XQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment