कोरोना का असर त्यौहार पर भी पड़ा है। शुक्रवार को धनतेरस के दिन बाजारों में खासी भीड़ नजर आई लेकिन कारोबार में करीब 40 से 45 फीसदी तक कमी दर्ज की गई। सुबह से ही दुकानें सज गई थीं लेकिन खरीदार गायब थे।
दोपहर बाद बाजारों में भीड़ आनी शुरू हुई। शाम पांच बजे तो भीड़ के कारण बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। लोगों ने सजावटी सामान, कपड़े, बर्तन, गहने, गिफ्ट आइटम, कार व बाइकों की खरीदारी की। हरियाणा व्यापार मंडल के मुताबिक इस धनतेरस पर करीब 275 से 300 करोड़ रुपए तक कुल कारोबार होने का अनुमान है।
व्यापार मंडल के मुताबिक कोरोना के कारण इस बार मार्केट में कारोबार पिछले साल की अपेक्षा 55 से 60 फीसदी तक रहा। शहर के कार शोरूमों से 275 से 300 कारें और 800 से 1000 बाइकों के बिकने का अनुमान है।
कइयों ने पहले ही गाड़ियों की बुकिंग करा रखी थी। कुछ को एक-दो दिन में डिलीवरी हो पाएगी। इसके अलावा ज्वेलर्स की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ नजर आई। इस बार दुकानों पर हल्के गहनों की मांग रही। चांदी के सिक्कों की मांग अधिक रही।
धनतेरस को देखते हुए शहर के एनआईटी नंबर एक, दो, तीन, पांच ओल्ड फरीदाबाद, मेवला महराजपुर, सराय, सेक्टर-7, सेक्टर-10, सेक्टर-14, 15, सेक्टर-29, सेक्टर-37, सेक्टर-21 और बल्लभगढ़ समेत अन्य छोटे बाजारों में दुकानदारों ने गुरुवार रात से ही दुकानें सजानी शुरू कर दी थीं।
शुक्रवार सुबह 11 बजे तक इक्का दुक्का ग्राहक ही दुकानों पर पहुंच रहे थे। लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़नी शुरू हुई और देर रात तक चलती रही।
ओल्ड फरीदाबाद सरार्फा मार्केट एसोसिएशन के प्रधान मुकेश गर्ग ने बताया कि इस बार लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, सोने-चांदी के सिक्के व नोट अधिक खरीदे गए। एनआईटी नंबर-1 के ज्वैलर्स विनय कुमार के अनुसार पिछले बार की अपेक्षा इस बार कारोबार में 40 से 45 फीसदी की गिरावट है।
300 से अधिक कारें व 1000 बाइकों की बिक्री
कोरोना संकट के बावजूद धनतेरस पर शहरवासियों ने बर्तनों, सजावटी सामान एवं कपड़ों की खूब खरीदारी की। शहर का प्रमुख मार्केट हब कहे जाने वाले एनआईटी के बाजारों में देर रात तक दुकानों पर भीड़ रही। भीड़ को देख ऐसा नहीं लग रहा था कि कोरोना संकट अभी भी शहर में बरकरार है।
एनआईटी नंबर एक की मार्केट के बर्तन कारोबारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि स्टील के बर्तनों की डिमांड अधिक थी। लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने के लिए पूजा की थाली, ट्रे, ग्लास सेट, फू्रड बाउल सेट समेत कई आइटमों की खूब बिक्री हुई। इसके अलावा गिफ्ट आइटमों की भी खूब बिक्री हुई। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान में माइक्रोवेव, इंडक्शन कुकर, टोस्टर, जूसर मिक्सर, माइक्रोवेव, ओवन, डबल ट्रिप्ल डोर फ्रिज, इंडक्शन चूल्हे, वॉशिंग मशीन, टीवी आदि खरीदे गए।
कोरोना काल के कारण इस बार कारों व बाइकों की बिक्री पर भी असर पड़ा है। एनआईटी तीन नियर बाटा फ्लाईओवर स्थित विपुल मोटर्स नेक्सा प्रीमियम की क्वालिटी मैनेजर किरन मौर्या ने बताया कि फरीदाबाद शहर की बात करें तो धनतेरस पर इस बार 275 से 300 कारों की बिक्री होने का अनुमान है।
नीलम बाटा रोड स्थित नार्दर्न यामाहा एजेंसी के निदेशक मनीष चावला के मुताबिक करीब 40 एजेंसियों से 800 से 1000 बाइकों की बिक्री होने का अनुमान है।
इस बार कोरोना संकट के कारण कारोबार पर काफी असर पड़ा है। व्यापारियों से बातचीत के आधार पर यह कहा जा सकता है कि कारोबार में 40 से 45% तक की कमी महसूस की गई है।
कहीं कारोबार 50 फीसदी तो कहीं 60 फीसदी तक रहा। ओवरऑल 275 से 300 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा सकता है।
-राज जुनेजा, प्रधान, हरियाणा व्यापार मंडल फरीदाबाद
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Umc5lL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment