पुलिस चेकिंग के नाम पर लोगों को ठगने वाले लिफाफा गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक पुलिस ने लिफाफा और लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश कर आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन कार, सोने की ज्वेलरी, तीन कम्यूनिकेशन डिवाइस वॉकी-टॉकी, प्री रिकॉर्डिड मैसेज, तीस क्रेडिट और डेबिट कार्ड की शेप में कटे कार्ड, सौ लिफाफे, दिल्ली पुलिस के मॉस्क, आठ मोबाइल, बीस असली एटीएम कार्ड, मोबाइल के सिम आदि सामान जब्त किया है।

पुलिस की ओर से दावा किया गया है इनके पकड़े जाने से जिले में ही आठ आपराधिक केस सुलझा लिए गए हैं। आरोपियों की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी इसरार, प्रदीप, गीता कॉलोनी निवासी मोनू, कमल, अमन, उमाशंकर, नजीम व अंकित के तौर पर हुई। डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कई ऐसी वारदातें सामने आ चुकी थीं, जिसमें बदमाशों ने पहले लोगों को कार में लिफ्ट दी। फिर पुलिस चैकिंग का झांसा देकर उनके कीमती सामान को लिफाफे में डालकर उसे बदल दिया।

कार के नंबर से पकड़ में आए बदमाश
आरके पुरम थानाध्यक्ष राजेश शर्मा और इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रणव की टीम को इन जालसाजों की धरपकड़ के काम में लगाया गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को कार का चार डिजिट का नंबर हाथ लगा। पुलिस जांच के दौरान खबर मिली इस तरह की वारदात करने वाले बदमाश फ्रूट मार्केट के नजदीक आने वाले हैं, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने ट्रैप लगा बीती रात साढे आठ बजे स्विफ्ट कार सवा तीन लोगों को पीछा कर दबोच लिया। इनकी पहचान इसरार, प्रदीप व मोनू के तौर पर हुई। इनसे हुई पूछताछ में ऐसी वारदात करने वाले दो अन्य गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पांच अन्य बदमाशों को भी अरेस्ट किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/390u61l
via IFTTT

No comments:

Post a Comment