राशन डिपो पर शुक्रवार को जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक की टीम ने छापेमारी कर स्टाक की जांच की। टीम का नेतृत्व डीएफएससी नरेंद्र सिंह कर रहे थे। टीम ने डिपो में रखे गेहूं, चीनी, नमक, बाजरा व सरसों के तेल के स्टाक की जांच की। शुक्रवार को टीम ने जवाहर नगर कैंप स्थित कई डिपो पर पहुंचकर जांच की।
इससे डिपो होल्डरों में हड़कंप मच गया। नरेंद्र सिंह के अनुसार जांच में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। उन्होंने कहा आगे भी जांच जारी रहेगी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे डिपो पर समय-समय पर जांच की जाती रहती है, ताकि डिपोधारक अनियमितताएं न बरतें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UOg6Q2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment