अवैध रूप से गर्भपात कराने के मामले में डॉक्टर व दलाल गिरफ्तार, भेजे गए जेल

दलाल के माध्यम से पैसे लेकर अवैध तरीके से गर्भपात कराने के आरोप में पुलिस ने एक महिला डॉक्टर और दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक पर छापा मारकर डॉक्टर और दलाल को रंगेहाथ पकड़ा है। इनके बारे में स्वास्थ्य विभाग को काफी समय से शिकायत मिल रही थी।

सीएमओ के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने योजना बनाकर छापेमारी की। गिरफ्तार की गई महिला डॉक्टर की पहचान डॉक्टर यशस्वी वशिष्ठ और दलाल की पहचान चंदावली गांव निवासी देव उर्फ दयाराम के रूप में हुई है। स्वास्थ्य विभाग की डॉ.प्रियंका ने सारन थाने को दी शिकायत में कहा कि पर्वतीया कॉलोनी स्थित एक क्लीनिक में अवैध रूप से गर्भपात करने की शिकायत विभाग को मिल रही थी।

सीएमओ के आदेश पर पलवल और फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की रणनीति बनाई। एक फर्जी महिला ग्राहक बनाकर उसे दस हजार रुपए देकर दलाल के माध्यम से डॉक्टर के पास अवैध गर्भपात कराने के लिए भेजा। ग्राहक ने दलाल को नौ हजार रुपए दे दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36aeYNm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment