श्री स्वामिनारायण भगवान को छप्पन भोग लगाया गया

सिविल लाईन्स ‌बेला रोड स्थित दिल्ली श्री स्वामिनारायण मंदिर में श्री स्वामिनारायण भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। श्री स्वामिनारायण गादी सुवर्ण जंयति महोत्सव अंतर्गत और श्री स्वामिनारायण गादी के पंचम वारसदार वेदरत्न विश्ववात्सल्य महोदधि आचार्य श्री पुरूषोत्तमप्रियदासजी स्वामीजी महाराज और वर्तमान आचार्य श्री जितेन्द्रियप्रियदासजी स्वामीश्री की प्रेरणा से दिल्ली मंदिर में दिल्ली मंदिर कें महंत श्री दिव्य विभूषण दासजी स्वामी और उनके साथी संतो श्री निर्मानप्रियदासजी स्वामी, श्री विवेकभूषण दासजी स्वामी और हरिभक्तो द्वारा भव्यातिभव्य अन्नकूट का आयोजन किया गया था, जिसमें 350 से भी ज्यादा पकवान, फरसाण, शाकभाजी, फ्रुट, जयुस आदि सुंदर अन्नकूट भगवान को अर्पण किया गया था, सुबह 6 बजे मंगला आरती बाद बपोरे 11 कलाके दिल्ली मंदिरना महंत श्री दिव्य विभूषण स्वामी द्वारा भगवान की आरती की गई थी, ये प्रसंग में हरिभक्तो ने ओनलाईन दर्शन का लाभ ले के धन्यता का अनुभव कीया था, ये प्रसाद का वितरण कुपोषित बालको को किया गया था, ‌‌ऐसा मंदिर के महंत स्वामी जी ने ‌‌बताया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lord Swaminarayan was offered fifty-six sacrifices to God


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UIM00q
via IFTTT

No comments:

Post a Comment