नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में रुपयों के लेन-देन को लेकर दो भाईयों ने युवक को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल की पहचान नाजिया रजा के रुप में हुई है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
रजिया रजा परिवार के साथ जेजे कॉलोनी, बवाना में रहते है।
वह इलाके में ही परचून की दुकान चलाते है। रजिया रजा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वारदात वाले दिन दोपहर करीब 12.30 बजे अपने दोस्त महताब के साथ झंडा चौक, बवान पर काफी पीने के लिए गए थे। जब वे दुकान के बाहर काफी पी रहे थे तभी वहां फैजान अपने भाई लाल उर्फ साध के साथ आया। उन्होंने मेरे दोस्त महताब को थोड़ी दूर गली में ले गया। 15 मिनट बाद वह उसके पास गया, जहां रजिया रजा व लाल दोनों भाई महताब से अपने उधार लिए रुपए मांग रहे थे।
पैसे के लेन देन को लेकर उनमें झगड़ा हो गया। फैजान के हाथ में चाकू था। रजिया रजा ने दोनों भाईयों से समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने महताब को छोड़ दिया। इसके बाद लाल ने रजिया को पकड़ लिया और फैजान ने उसके पेट में चाकू से वार कर घायल कर दिया। खून से लथपथ हालत में आरोपी दोनों भाई मौके से फरार हो गए। घायलों को तुरंत ही महर्षि बाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GRRKSa
via IFTTT
No comments:
Post a Comment