फेस्टिवल सीजन में कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस मैदान में उतर आई है। उसने जागरुकता अभियान के साथ ही बचाव नियमों की सख्ती से पालना कराना शुरू कर दिया है। डीसीपी डॉ. अर्पित जैन के अनुसार फेस्टिवल सीजन को देखते हुए कोविड-19 से बचने के लिए हेल्थ विभाग की ओर से जारी निर्देशों की सख्ती से पालना कराने के लिए पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है।
इसके तहत लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान मास्क भी बांटे जा रहे हैं। सभी थाना व चौकी प्रभारियों ने स्वयं फील्ड में जाकर लोगों को मास्क बांटे। उन्होंने लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान कर सार्वजनिक स्थानों पर उचित दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32tX5GY
via IFTTT
No comments:
Post a Comment