कोरोना के कारण कई माह बाद खुले काॅलेज व आईटीआई, कम पहुंचे स्टूडेंट

कोरोना के कारण कई माह से बंद पड़े कॉलेज व आईटीआई शुरू हो गए। 16 नवंबर से फाइनल ईयर की कक्षाएं शुरू हो गईं। इसके लिए कॉलेज व आईटीआई की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्य गेट पर तापमान लेजर मशीन से चेक किया गया। उसके बाद स्टूडेंट मास्क लगाकर अंदर पहुंचे। कक्षाओं में स्टूडेंट सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठे।

आईटीआई में 50 फीसदी स्टूडेंट ही सप्ताह के पहले दिन आएंगे बाकी 50 फीसदी स्टूडेंट अगले तीन दिन संस्थान में पहुंचकर शिक्षा प्राप्त करेंगे। उक्त आदेश 31 जनवरी 2021 तक लागू रहेगा। इस वर्ष आईटीआई के फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की कक्षाएं घर बैठे ई-लर्निंग से लगेंगी। विद्यार्थी विभाग के आगामी आदेश तक घर बैठे ही ई लर्निंग की सुविधा का लाभ उठाएंगे।

आईटीआई में तैयारी के साथ कक्षाएं शुरू
आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य कम नोडल अधिकारी भगत सिंह के अनुसार पूरी तैयारी के साथ कक्षाएं शुरू हुईं। स्टूडेंट्स के मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान रखा गया। इसके अलावा कोरोना नियमों के प्रति स्टूडेंट्स को जागरूक करने पर भी जोर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pBSaxp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment