दिल्ली में एक रुपए में मिलेगा भरपेट पौष्टिक खाना। दिल्ली में गरीब से गरीब व्यक्ति पौष्टिक और स्वच्छ भोजन से वंचित न रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने अपने गौतम गंभीर फाउंडेशन के सहयोग से दिल्ली की पहली “जन रसोई” का उद्धाटन 24 दिसंबर को गांधी नगर के मेन रोड और अगले माह दूसरी रसोई की कोंडली में करेंगे।
यहां औसतन एक हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जाएगा। सांसद गंभीर के अनुसार यह कैंटीन देश के सबसे बड़े थोक बाजारों में से एक गांधी नगर, पूर्वी दिल्ली में स्थित है और यह कैंटीन 3,500 वर्ग फुट क्षेत्र में बनायी गयी है। जिसमें लगभग 35 कर्मचारी काम करेंगे। इस तरह की रसोई दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्र में खोलने की है।
सभी विधानसभा क्षेत्र में जन रसोई खोलने की योजना
पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में एक रुपए में मिलेगा खाना। गांधी नगर में गौतम गंभीर फाउंडेशन द्वारा तैयार किया जाएगा भोजन।
कैंटीन में 100 लोग एक समय पर कर सकेंगे भोजन, भोजन के लिए कूपन से प्रवेश मिलेगा। कोविड को ध्यान में रखकर सामाजिक दूरी बनायी जायेगी और बाकी सभी और भी उपाय किए जाएंगे। सांसद ने बताया कि अन्य राज्यों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कैंटीन हैं जो जरूरतमंदों को रियायती भोजन मुहैया कराती हैं।
भोजन ऐसी चीज है जिसका दिल्ली सरकार को ध्यान रखना चाहिए था। वे गरीबो के हितैषी होने के बारे में लंबे दावे करते हैं लेकिन वे इस बुनियादी मांग क भी पूरा नहीं कर पाए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कभी ऐसी कोई पहल नहीं हुई है। इसके बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र में इस तरह की एक और कैंटीन स्थापित करने पर विचार किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mKNump
via IFTTT
No comments:
Post a Comment