नववर्ष के कार्यक्रम में होटल-रेस्तरां में 200 व खुले मैदान में 500 लोग हो सकेंगे शामिल

कोरोना काल में नववर्ष को मनाने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इस मौके पर होटल व रेस्तरां में कार्यक्रम में अधिकतम 200 और खुले मैदान में 500 लोगों को शामिल किया जा सकता है। हर साल नया साल धूमधाम से मनाया जाता है। होटल व रेस्तरां व क्लबों में एक महीने पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं।

लोग भी नए साल में नाचते, गाते और मौज मस्ती करते हैं। होटल व क्लबों में बॉलीवुड गायक व अभिनेताओं को बुलाया जाता है। कोरोना महामारी में सरकार की ओर से गाइडलाइन के अनुसार अभी तक होटल, रेस्तरां व क्लबों में एक समय में 50 से 100 लोगों के इकठ्टा होने की अनुमति थी। जबकि नए साल पर होटलों में लोगों की भीड़ पहुंचती है।

जिले में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही गिरावट के बाद सरकार ने नववर्ष के लिए नई एसओपी जारी की है। इसके तहत होटल, रेस्तरां, बार और क्लब जैसे बंद हाल में अधिकतम 200 लोगों के इकठ्टा होने की अनुमति दी गई। जबकि खुले मैदानों में होने वाले कार्यक्रमों में 500 लोग शामिल हो सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम संचालकों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JbF21I
via IFTTT

No comments:

Post a Comment