ट्रेड यूनियन काउंसिल ने बैठक कर किसान आंदोलन का किया समर्थन

आईएमटी मानेसर स्थित ताऊ देवीलाल पार्क में मंगलवार को श्रमिक नेता राजेश शर्मा की अध्यक्षता ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक हुई। बैठक में एटक के जिला महासचिव व काउंसिल के सदस्य अनिल पंवार ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि सरकार ने श्रमिकों के हित में बनाए हुए कानूनों में बदलाव कर दिया है। ये बदलाव पूंजीपतियों के हित में है और इनका नुकसान श्रमिकों को ही उठाना पड़ेगा।

काउंसिल को इसका विरोध करना चाहिए। किसानों के आंदोलन को भी विभिन्न श्रमिक संगठन सहयोग कर रहे हैं। काउंसिल को भी इसके लिए अपनी रुपरेखा तैयार कर लेनी चाहिए। श्रमिक नेता जसपाल राणा ने कहा कि सरकार को अपनी ताकत दिखाने का समय आ गया है। इसके लिए सभी को संगठित होना पड़ेगा। श्रमिक नेताओं का कहना है कि सरकार पूंजीपतियों के दबाव में काम कर रही है।

सभी को मिलकर आंदोलन करने पर विचार करना होगा। इसके लिए श्रमिकों को कार्यशालाओं के माध्यम से जागृत भी किया जाएगा। किसानों के आंदोलन को सहयोग देने पर भी सहमति व्यक्त की गई। श्रमिक नेताओं ने सरकार से मांग की है कि किसानों की सभी मांगें जायज हैं। सरकार इन तीनों कानूनों को रद्द करे और श्रम कानूनों में जो बदलाव किए गए हैं उनको वापिस लिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aCuunx
via IFTTT

No comments:

Post a Comment