उधार लिए रुपए मांगने पर आरोपी ने गोली मारकर की थी हत्या, गिरफ्तार

भलस्वा डेयरी थाना पुलिस ने हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान इकराम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी पहले भी 2 वारदातों में शामिल रहा है।

डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 14 दिसंबर की रात को भलस्वा डेयरी स्थित गुरुद्वारा वाली रोड पर एक शख्स को गोली मारे जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों से पता चला कि एक व्यक्ति को घायलावस्था में बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल पहुंचकर पुलिस को डॉक्टरों ने बताया कि व्यक्ति को गोली मारी गई थी। जिसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान उसके जानकार सुशील कुमार ने आस मोहम्मद के रूप में की। जिसके परिवार को वारदात की जानकारी दी।

सुशील ने बताया कि वह दुकान से घर की तरफ जा रहा था। सड़क पर खून से लथपथ हालत में आस मोहम्मद पड़ा था। जिसने बताया था कि उसे किसी अंजान ने गोली मारी है। परिवार वालों ने बताया कि आस मोहम्मद दवाई लेने के लिए गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को वारदात वाली जगह से कारतूस को खोल बरामद हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Accused was shot dead for demanding loan, arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3roMyaS
via IFTTT

No comments:

Post a Comment