सोनी इंडिया ने कहा- स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं; महंगे हो सकते हैं एलईडी और फ्रीज

एलईडी टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन जैसे घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जनवरी से 10 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। कॉपर, एल्युमिनियम, स्टील जैसी धातुओं के साथ-साथ कच्चे माल की लागत बढ़ने से इनके दामों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इसके अलावा टीवी पैनल (ओपन सेल) की कीमतें सप्लाई में कमी की वजह से दोगुना तक बढ़ चुकी हैं।

वहीं कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से प्लास्टिक की लागत भी बढ़ी है। एलजी, पैनासोनिक और थॉमसन जैसे निर्माता जनवरी से अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने जा रहे हैं। सोनी इंडिया ने कहा है कि वह फिलहाल स्थिति की समीक्षा कर रही है।

पैनासोनिक इंडिया के प्रेसिडेंट व सीईओ मनीष शर्मा ने कहा, ‘हमारा मानना है निकट भविष्य में कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी से उत्पादों की कीमतें प्रभावित होंगी। जनवरी से हमारे उत्पादों की कीमतें 6-7% तक बढ़ेंगी। मार्च अंत तक इसमें 10-11% तक इजाफा हो सकता है।’

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भी एक जनवरी से कीमतों में 7-8% की बढ़ोतरी करने जा रही है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (होम अप्लायंसेज) विजय बाबू ने कहा, ‘जनवरी से हम टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज आदि सभी उत्पादों की कीमतों में 7-8% तक बढ़ोतरी करने जा रहे हैं। कॉपर, एल्युमिनियम जैसी धातु और कच्चे माल की कीमतें तेजी से बढ़ी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KDX5OV
via IFTTT

No comments:

Post a Comment