पांच लाख की रिश्वत लेने के मामले में इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल सस्पेंड

पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए हवलदार अमित को राज्य चौकसी ब्यूरो की फरीदाबाद टीम ने मंगलवार कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया। हवलदार को रंगे हाथ पकड़ने के बाद चौकसी ब्यूरो की टीम ने खेड़की दौला के तत्कालीन एसएचओ इंस्पेक्टर विशाल और थाने में तैनात हवलदार अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज करने के बाद मंगलवार को पुलिस कमिश्नर केके राव ने इंस्पेक्टर विशाल और हवलदार अमित को सस्पेंड कर दिया।

दिल्ली के उत्तम नगर निवासी नवीन भूटानी ने चौकसी ब्यूरो को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली में कॉल सेंटर चलाते हैं। उन्होंने करनाल के एक व्यक्ति के साथ कारोबार किया था। उनके साथ पैसों के लेन-देन में झगड़ा हो गया था। अक्तूबर 2020 में इस मामले का हल करने के लिए उसे सेक्टर-29 स्थित अप्पू घर गुरुग्राम में मिलने बुलाया था। वहां से कुछ पुलिस वाले उसे गाड़ी में बैठाकर थाना खेडक़ी दौला एसएचओ विशाल के पास लेकर गए। एसएचओ ने अपने ऑफिस में उसके साथ मारपीट की और लैपटाप चैक किया।

लैपटाप से उसके कारोबार के बारे में जानकरी हासिल करने के बाद एसएचओ ने रुपए की मांग की थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि 57 लाख लेने के बाद भी लैपटॉप लौटाने के लिए एसएचओ ने पांच लाख रुपए में बात फाइनल की थी। गत सोमवार की रात को खेड़कीदौला थाने में तैनात हवलदार अमित पीड़ित का लैपटॉप लौटाने और पांच लाख रुपए लेने के लिए गया था। जहां चौकसी ब्यूरो की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में पुलिस कमिश्नर केके राव ने एसएचओ विशाल व हेड कांस्टेबल अमित को सस्पेंड कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mZkeIw
via IFTTT

No comments:

Post a Comment