कालकाजी से बेटे ने लूटा मोबाइल, पिता के पास मिला फोन, गिरफ्तार

बेटे ने मोबाइल लूटा और अरेस्ट उसका पिता हो गया। क्योंकि लूटे गए मोबाइल को आजकल वही इस्तेमाल कर रहे थे। आईएमईआई नंबर की मदद से पुलिस उन तक पहुंच गई। आरोपी की पहचान गोपाल (50) के तौर पर हुई, जिनके पास से लूटा गया फोन बरामद हो गया है। डीसीपी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक आरपी मीणा ने बताया 11 नवंबर को प्रांजल चोपड़ा ने मोबाइल छीने जाने की शिकायत दर्ज करायी थी।

कालकाजी थाना पुलिस को बताया गया वह भैरो मंदिर नेहरु प्लेस से पैदल मोबाइल पर बात करते जा रहे थे, तभी एक बाइक सवार बदमाश उनके फोन को झटके से लेकर फरार हो गया। इस घटना की वजह उनके चेहरे पर चोट भी आई। पुलिस ने मामले में लूट का केस दर्ज किया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की।

लूटे गए मोबाइल के आईएमईआई नंबर को भी जांच के दायरे में ले लिया। टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस को पता चला यह मोबाइल ताजपुर पहाड़ी बदरपुर में एक्टिवेट है। पुलिस ने फोन का इस्तेमाल करने वाले शख्स के बारे में जानकारी जुटायी, जिसके बाद ताजपुर पहाड़ी क्षेत्र निवासी गोपाल तक पहुंच गई।

इनसे लूट का मोबाइल बरामद हो गया। पुलिस की पूछताछ में गोपाल ने बताया यह फोन उनके बेटे योगेश कुमार ने लूटा था। वह वाहन चोरी के मामले में तीस नवंबर को गिरफ्तार किया था। जो अभी तिहाड़ जेल में है। योगेश बदरपुर क्षेत्र का घोषित अपराधी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hkNnNg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment