शादी से इंकार करने पर मां बेटी को सिरफिरे ने मारी थी गोली

मानसरोवर पार्क इलाके में सोमवार रात मां बेटी पर फायरिंग के पीछे एक सिरफिरे आशिक का हाथ सामने आया है। शादी से इंकार किए जाने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। फायरिंग की इस घटना में एक महिला की सोमवार रात मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी का इलाज चल रहा है। आरोपी पहले से शादीशुदा है।

इसके बाद भी वह दूसरी शादी करना चाहता था। आरोपी की पहचान कर पुलिस उसकी तलाश में दबिश डाल रही है। पुलिस ने बताया शमा सिविल वॉलेंटियर थी, जो राधु प्लेस स्थित बिजली के दफ्तर में तैनात थी। वह परिवार के साथ मानसरोवर पार्क इलाके में एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर फ्लैट में रहती थी।

परिवार में बड़ी बेटी महक उर्फ मेहेद के अलावा दो छोटी बेटियां हैं। आरोपी बिलाल मृतका शमा की बेटी मेहेद से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। बिलाल सोमवार रात शमा के घर मेहेद का हाथ मांगने के लिए आया था। पहले से ही शादीशुदा होने के चलते मां-बेटी ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mother daughter was shot dead by her head for refusing to marry


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fV9c5r
via IFTTT

No comments:

Post a Comment