मेडिकल कॉलेज रोड पर मेडिकल कॉलेज के रिकॉर्ड ऑफिसर के साथ लूट व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने न केवल उसके पर्स में रखी नगदी लूट ली, बल्कि मार-मार कर अधमरा कर दिया। इस घटना से मेडिकल कॉलेज में तैनात कर्मचारियों, अधिकारियों और डॉक्टरों व अन्य स्टाफ में भी भय का माहौल पैदा हो गया है और उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।
मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर मनोज नैन ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम करीब 5 बजे वह मेडिकल कॉलेज से बड़ौजी गांव जाने के लिए निकला था। रोड पर जब वह अपनी कार लेकर चला तो एक स्विफ्ट गाड़ी ने उसका रास्ता रोक लिया।
गाड़ी में सवार संदिग्ध युवकों को देखकर मनोज ने पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर भी चार बार फोन किया। लेकिन फोन रिसीव नहीं होने के कारण उसे सहायता नहीं मिल पाई। इतने में ही गाड़ी में सवार युवकों ने उसे घेर लिया तथा देसी कट्टा दिखाकर उसे गाड़ी से बाहर खींच लिया।
बदमाशों ने उससे पर्स छीन लिया, जिसमें करीब 13 हजार 500 रुपए रखे थे। बदमाश यहीं नहीं रुके उन्होंने पीड़ित पर चाकू व देसी कट्टे के बट से भी वार किया। इसके अलावा लात घूसों से भी उसकी जमकर पिटाई की।
जब मारपीट से वह बेहोश होकर नीचे गिर गया तो वहाँ से भाग गए। आसपास के लोगों ने उसे जैसे-तैसे उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज एसआई टहल सिंह ने बताया कि शिकायत मिल गई है, जांच की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rkyTSf
via IFTTT
No comments:
Post a Comment