फरीदाबाद-पलवल में रविवार को हुई तेज बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। निचले इलाकों में जलभराव होने से लोग घरों मे कैद होकर रह गए। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी दो-तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इसके साथ ही ठंड भी बढ़ेगी। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहा।
5-6 जनवरी तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। यह 6 डिग्री तक जा सकता है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार यह बदलाव आगे भी जारी रहेगा। सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। उधर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ठंड और बारिश में अधिक देर तक बाहर रहना नुकसानदायक हो सकता है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को अधिक परेशानी हो सकती है।
बेहतर होगा कि वह ठंड में गर्म कपड़ों का अधिक इस्तेमाल करें। फरीदाबाद-पलवल में सुबह पांच बजे से हल्की बारिश होनी शुरू हुई। दोपहर बारह बजे बारिश ने रफ्तार पकड़ ली। इसके बाद दिनभर बूंदाबांदी होती रही। दोपहर में तेज बारिश होने से सड़कों, नेशनल हाइवे और निचले क्षेत्रों की कॉलोनियों में पानी भर गया।
सबसे अधिक परेशानी एनआईटी, बड़खल, तिगांव और बल्लभगढ़ इलाके में हुई। यहां की अधिकांश निचली गलियों में पानी भर गया। इससे लोग घरों के अंदर कैद होकर रह गए। शहर में जल निकासी की व्यवस्था प्रॉपर न होने से अधिकांश कॉलोनियों में पानी भरा रहा।
शहर में जलभराव का असर बड़खल चौक, ओल्ड फरीदाबाद चौक, अजरौंदा चौक, बाटा चौक की सर्विस लेन पर देखने को मिला। इसके अलावा एनआईटी क्षेत्र की डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, कपड़ा कॉलोनी, भारत कॉलोनी, पर्वतीया कॉलोनी, हनुमान नगर, राहुल कॉलोनी, धीरज नगर, संतोष नगर, शिव एन्क्लेव, बसंतपुर कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी, गांधी कॉलोनी रेलवे रोड आदि पर जलभराव नजर आया।
यही नहीं सेक्टर-3, 7, 8, 9, 10,16, 17, 19, 28, 29, 37 की कई सड़कों पर भी पानी भरा रहा। ओल्ड फरीदाबाद का रेलवे अंडरपास भी पानी से भर गया था। इससे इस रोड से यातायात बंद हो गया था।
बारिश होते ही बिजली गुल, पानी का संकट
बारिश शुरू होते ही पलवल और फरीदाबाद की कई कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई। इसके चलते लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। एनआईटी तीन, पल्ला, सेक्टर 28 और बडख़ल के कुछ इलाकों में बिजली गुल रही। इसी तरह खेड़ी गांव में लाइन ब्रेकडाउन होने से लोगों को बिजली समस्या से जूझना पड़ा। सेक्टर-25, राजीव कॉलोनी, सेक्टर-56, दयालपुर, अटाली, छांयसा में भी शनिवार रात बिजली ठप रही।
इससे पानी की आपूर्ति में बाधा आई। निगम के बूस्टिंग स्टेशन बंद हो गए थे। पलवल के बंसत विहार, प्रकाश विहार, कृष्णा कॉलोनी, अनाज मंडी, देवनगर, गांधी आश्रम कॉलोनी आदि इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रही। लोगों के इनवर्टर जवाब दे गए। बारिश के कारण पलवल के भवनकुंड चौक, गांधी आश्राम के सामने, महिला थाना, रेस्ट हाउस, पुराना कोर्ट सहित विभिन्न स्थानों पर जलभराव हो गया।
बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या आई है। मौके पर निगम अधिकारियों को भेजकर पानी निकासी का काम शुरू कराया गया। कुछ प्रमुख नालों की सफाई कर पानी निकासी की व्यवस्था कराई जा रही है। -बीके कर्दम, चीफ इंजीनियर नगर निगम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pIRtSm
via IFTTT
No comments:
Post a Comment