दंपति से दोस्ती कर दिल्ली व गुड़गांव में सम्पत्ति बेचने के नाम पर 1.29 करोड़ रुपए ठगे, मुकदमा हुआ दर्ज

दंपति से दोस्ती कर दिल्ली व गुड़गांव में संपत्ति बेचने के नाम पर 1.29 करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी ने संपत्ति के फर्जी दस्तावेज दिखाकर दंपत्ति से इकरारनामा किया।

जब रुपए वापस करने के नाम पर आरोपी मौके से फरार हो गया। सेक्टर-4 निवासी दंपति राजीव यादव व अनिता यादव की पहचान जनवरी 2016 में मूल रूप से अलवर राजस्थान निवासी श्रीराम अग्रवाल से हुई थी।

श्रीराम अग्रवाल ने जुलाई 2016 में उन्हें दिल्ली के रजोरी गार्डन में संपत्ति बेचने का झांसा देते हुए करीब 62.50 लाख रुपए ले लिए। इस संपत्ति का बिक्री समझौता बनवाने के नाम पर श्रीराम अग्रवाल लगातार टाल मटोल करता रहा।

करीब डेढ़ साल के बाद श्रीराम ने दंपत्ति को गुड़गांव के सेक्टर-4 में फ्लैट व सेक्टर-7 एक्सटेंशन में दुकान देने का झांसा दिया। आरोप है कि कई बैठकों के बाद उन्होंने इस समझौते के लिए हामी भर दी और करीब 66.50 लाख रुपए और दे दिए। इस बार भी श्रीराम ने उन्हें बिक्री समझौते के लिए परेशान किया और उनका फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर वह श्रीराम को ढूंढते हुए उसके बताए गए पते सेक्टर-4 पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो
1.29 crore was cheated in the name of selling property in Delhi and Gurgaon by befriending the couple, a case was registered
1.29 crore was cheated in the name of selling property in Delhi and Gurgaon by befriending the couple, a case was registered


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q0Eqfm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment