ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज समेत 6 जगह गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान डीसी यशपाल यादव व सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने इसकी मॉनिटरिंग की। सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चला अभ्यास पूरी तरह सफल रहा।
इसमें स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया था। पूर्वाभ्यास की शुरूआत हाथ धोने और शरीर का तापमान चेक करने के साथ हुआ।इसके बाद डमी मरीज के आधार कार्ड और पहचान पत्र के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल से मिलान किया गया। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही डमी मरीज का वैक्सीनेशन किया गया।
इन छह स्थानों पर हुआ रिहर्सल: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले के 6 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया। सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि एनआईटी तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, सेक्टर तीन स्थित फर्स्ट रेफरल यूनिट, सेक्टर 30 स्थित फर्स्ट रेफरल यूनिट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ीकलां, कौराली और तिगांव में पूर्वाभ्यास किया गया। मरीज के आने और उसके वैक्सीनेशन का कार्य सफलतापूर्वक किया गया।
उन्होंने बताया इस पूर्वाभ्यास में 150 स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया। हर केंद्र पर 25-25 लोग शामिल थे। इनमें एएनएम, आशा वर्कर, डॉक्टर और वैक्सीनेटर के अलावा राजस्व विभाग का एक कर्मचारी शामिल था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bh0E8v
via IFTTT
No comments:
Post a Comment