किसान आंदोलन तेज, केजीपी-केएमपी के बाद नेशनल हाईवे भी किया टोल फ्री

नए कृषि कानूनों के विरोध में केजीपी-केएमपी चौक पर नेशनल हाईवे पर चल रहा किसानों का आंदोलन अब तेज होता जा रहा है। किसानों ने शुक्रवार शाम केजीपी-केएमपी को टोल फ्री करने के बाद देर रात नेशनल हाईवे को भी टोल फ्री कर दिया।

किसानों का कहना है कि जब तक उनका धरना चलेगा तब तक जिले के सभी टोल फ्री रहेंगे। जिले में केजीपी-केएमपी व नेशनल हाईवे टोल से रोज 50 से 55 हजार वाहन गुजरते हैं। इससे टोल कंपनियों को रोज लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा।

किसान नेता रतन सिंह सौरोत, मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती, सुक्का सिंह, बाबा देवेंद्र कुमार, अवतार सिंह व रविंद्र सिंह का कहना है कि 4 जनवरी की बैठक में यदि सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

उन्होंने कहा चार जनवरी को मांगें नहीं मानी गईं तो छह जनवरी को केएमपी के रास्ते सिंधु बार्डर से एक हजार ट्रैक्टरों का काफिला पलवल पहुंचेगा और केजीपी-केएमपी एक्सप्रेस-वे को जाम किया जाएगा। उसके बाद भी सरकार नहीं झुकी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। किसान नेताओं के अनुसार आंदोलन को तेज करने के लिए किसान ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर दूसरे प्रदेशों से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

लेकिन यूपी, राजस्थान व हरियाणा के बार्डरों पर आगे बढ़ने के आदेश का वे इंतजार कर रहे हैं। इस कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे जहां किसानों का 24 घंटे धरना चल रहा है, वहीं महिलाओं की मंडली रोज धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों की हिम्मत बढ़ा रही है।

महिला किसान जगवती, राजबीरी व श्यामो का कहना है कि जब किसान सर्दी में खुले आसमान के नीचे बैठे हैं तो वे घरों में कैसे रह सकती हैं। रोज आसपास के गांवों से महिलाओं की मंडली घरेलू कार्य निपटाने के बाद ढोलक, झांझ व अन्य साजबाज लेकर धरना स्थल पर पहुंच जाती है। इसके बाद वहां ये महिलाएं भजन, लोकगीत व ब्रज के रसियों से केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rPo0YU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment