स्ट्रीट वेंडर्स को लोन मुहैया कराने के लिए लगाए कैंप

दक्षिणी निगम के मध्य ज़ोन में शनिवार को महापौर अनामिका ने हरी नगर वॉर्ड में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दक्षिणी निगम द्वारा छोटे दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में शनिवार को करीब 500 स्ट्रीट वेंडर्स ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया। शिविर के दौरान महापौर ने छोटे दुकानदारों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि 10 हज़ार रुपए के लोन से अपने व्यवसाय को पुनः स्थापित करने की कोशिश कर सकते हैं।

अपील, स्वच्छ सर्वेक्षण में नागरिक फीडबैक से बेहतर बनाए शहर की रैंकिंग

नई दिल्ली | पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने के लिए कवायद तेज कर दी है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की स्टार रेटिंग में प्लास्टिक उपयोग पर रोक की स्थिति के पूरे 100 प्रतिशत नंबर नागरिकों के फीडबैक पर मिलेंगे। वहीं गंदगी की शिकायतों के निपटारे में पूरे 100 प्रतिशत नंबर भी लोगों के फीडबैक के आधार पर मिलेंगे।

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के 80 फीसदी नंबर अब नागरिकों के फीडबैक पर मिलेंगे। मुख्य अभियंता प्रदीप कुमार खंडेलवाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में गत वर्ष की भांति इस साल भी 7 स्टार रेटिंग को शामिल किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38RHlQA
via IFTTT

No comments:

Post a Comment