बिधूड़ी ने कहा -आप विधायक सरकारी जमीन पर कर रहे हैं कब्जा और उगाही

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने रविवार को कालकाजी से आप विधायक आतिशी के आरोपों पर पलटवार किया है। बिधूड़ी ने आप की विधायिका आतिशी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि तुगलकाबाद विधानसभा के विधायक सहीराम ने अपना कार्यालय ओखला फेस-2 में डीडीए की जमीन पर कब्जा करके बनाया हुआ है।

विधूड़ी ने कहा कि सहीराम का एक आदमी संतोष कुमार अपहरण जैसे अपराध में हाल ही में जेल गया है। ओखला फेस-1 , बी76 रेखा के नाम से चल रहे एमसीडी पार्क पर गाय भैस-बांधकर गलियों पर कब्जा कर रखा है। बिधूड़ी ने कहा कि अगर रमेश बिधूड़ी के लोग ओखला में उगाई करते तो ओखला की जनता उन्हें तीन बार विधायक नहीं बनाती।

केजरीवाल और आतिशी अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का साढू का बेटा विनय बंसल पीडब्ल्यूडी घोटाले में खुद जेल में गया था और उनके साढू ने आत्महत्या की थी। बिधूड़ी ने कहा आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल जिन्होंने अपने ससुर को जल बोर्ड का टेंडर दे रखा था जिसके कारण बच्चे बीमार हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KNRVQD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment