नई दिल्ली .प्रगति मैदान में शुक्रवार से 39वां इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू हाेने जा रहा है। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। 14-27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में इस बार 20 से अधिक देश भाग लेंगे। वहीं 800 से अधिक कंपनियां अाैर संस्थाएं अाएंगी। मेला परिसर में चल रहे निर्माण कार्य अाैर सुरक्षा कारणाें की वजह से मेले में राेज 35 हजार दर्शकों ही एंट्री दी जाएगी।
पिछली बार के मुकाबले इस साल बिजनेस डे 4 की जगह 5 दिनों का होगा। इस बार मेले की थीम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रखी गई है। आम लोगों के लिए 19 नवंबर से खुलेगा। हॉल नंबर 7 में थीम मंडप बनाया जा रहा है। इसमें थीम आधारित कंपनियां भाग लेंगी। फेयर में 38 राज्याें काे जगह दी गई है। मेघालय इस बार फेयर में शामिल नहीं हो रहा है। फेयर में सांस्कृतिक कार्यक्रम कम होंगे। ट्रेड फेयर पूरी तरह प्लास्टिक फ्री होगा और आने वाले लोग भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।
टिकटों की कीमत में कोई बढोतरी नहीं की गई
मेले का आयोजन हाल नंबर 7ए, 8ए, 9ए, 19ए, 11ए, 12 और 12ए में किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भले ही अलग-अलग राज्य बन गए हों पर जगह की कमी की वजह से पहले की तरह जम्मू-कश्मीर मंडप में ही लद्दाख को जगह दी गई है। इस बार भी मेले के टिकटों की कीमत में कोई बढोतरी नहीं की गई है। पूरे बिजनेस डे में आने वाले दर्शकों को 1800 रुपए और एक दिन आने के लिए 500 रुपए देने होंगे। आम दिनों मे व्यस्कों को मेला देखने के लिए 60 रुपए और बच्चों को 40 रुपए, जबकि वीकेंड व अवकाश के दिन में व्यस्कों को 120 रुपए और बच्चों को 60 रुपए शुल्क देना होगा। यूनिफार्म में आने वाले स्कूली बच्चों व बुजुर्ग को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
प्रगति मैदान छोड़ 66 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट मिलेंगे
फेयर का टिकट दिल्ली मेट्रो के 66 स्टेशनों पर मिलेगा। इसे ऑनलाइन भी लिया जा सकेगा। प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन और आयोजन स्थल के दोनों प्रवेश द्वारों- गेट नंबर एक और 10 के बाहर टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी। आयोजकों ने अपील की है कि लोग भीड़ से बचने के लिए टिकट पहले से लेकर आएं। मेले में प्रवेश सुबह 9.30 बजे से लेकर सांय 5.30 बजे तक कर सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Fm0pv
via IFTTT
No comments:
Post a Comment