महाराष्ट्र, दिल्ली, एमपी में प्याज कारोबारियों पर आयकर छापे

नई दिल्ली. महाराष्ट्र, दिल्ली अाैर मध्य प्रदेश में प्याज कारोबारियों के व्यावसायिक ठिकानों पर सोमवार को आयकर अधिकारियों ने छापे मारे। ये छापे प्याज की आसमान छूती कीमतों के पीछे अवैध तरीके से जमाखोरी की रिपोर्ट मिलने के बाद मारे गए हैं।

आयकर अधिकारियों ने व्यापारियों के बही-खातों की जांच की और स्टॉक भी देखा। केवल व्यवसायिक परिसराें में ही जांच की गई। विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि किन वजहों से खुदरा बाजार में प्याज के भाव 100 रुपए किलो तक पहुंचे। अधिकारियाें काे कुछ डिजिटल सबूत अाैर दस्तावेज मिले हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है।

पाकिस्तान में टमाटर 170 रुपए किलो हुआ
इस्लामाबाद|पाकिस्तान में टमाटर के भाव 170 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। दाम बढ़ने से स्थानीय दुकानदारों ने थोक बाजार से इसे खरीदना बंद कर दिया है, जिससे बाजारों में कृत्रिम कमी हो गई है। कराची में थोक सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के प्रेसीडेंट हाजी शाहजहां ने कहा कि बलूचिस्तान से आवक कम रही है और ईरान से आने वाला टमाटर भी नहीं पहुंच पा रहा है। काबुल से आने वाला टमाटर भी रुका हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Income tax raids on onion traders in Maharashtra, Delhi, MP


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2paq2r5
via IFTTT

No comments:

Post a Comment