जनवरी से शुरू हो जाएगी आम्रपाली की 10 प्रोजेक्ट्स की रजिस्ट्री, ड्राफ्ट पर बनी सहमति

नोएडा .आम्रपाली के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें जल्द ही मालिकाना हक मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए लीजडीड के ड्राफ्ट पर प्राधिकरण और कोर्ट द्वारा नियुक्त रिसीवर के बीच सहमति बन गई है। जनवरी के पहले हफ्ते से रजिस्ट्री शुरू भी हो सकती है। तीनों पक्ष के बीच रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण की आेर से किए जाने वाला सत्यापन का काम आखिरी चरण में है। पहले चरण में सेक्टर-45 सफायर-1 व 2 की रजिस्ट्री होगी।

सफायर 1 में करीब 800 खरीददारों का सत्यापन व सफायर-2 में करीब 630 घर खरीददारों का सत्यापन कार्य किया जा चुका है। विशेषाकार्यधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि रजिस्ट्री शुरू करने का प्रक्रिया अंतिम चरण में है। आम्रपाली प्रोजेक्ट के खरीदार बरसों से अपने मकान के मिलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन मामला वर्षों से लंबित है।

इन प्रोजेक्ट में होगी रजिस्ट्री

  • सफायर-1
  • सफायर-2
  • इडेन पार्क
  • प्लेटिनम और टाइटेनियम
  • जोडिक
  • प्रिंसले स्टेट
  • सिलीकॉन सिटी फेज-1
  • कैस्टल
  • ग्रांड
  • लेजर वैली


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sYG5JR
via IFTTT

No comments:

Post a Comment