राज्यसभा के प्रश्नकाल में सदस्य नदारद रहे; पूछने पर जवाब मिले- फैक्ट चेक करने गया था, टॉयलेट में था और वायरल फीवर हुआ है

मुकेश कौशिक | नई दिल्ली .राज्यसभा में प्रश्नकाल सोमवार को एक घंटे से पांच मिनट पहले ही खत्म हो गया। दरअसल प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न पूछने वाले आधे सदस्य गायब थे। इस पर सभापति एम वेंकैया नायडू नाराज हुए। उन्होंने मीडिया से कहा कि वह उन सदस्यों के नाम भी जनता को बताए ताकि पता चले कि ये सांसद कौन हैं। सभापति बाद में राज्यसभा की प्रश्न ब्रांच से नदारद सदस्यों की सूची मांगी। पता चला कि 7 सांसद गैर हाजिर थे।

संसद के दोनोंं सदनों में प्रश्नकाल सदस्यों के लिए बहुत अहम होता है। सदस्य जो सवाल पूछते हैं, बैलेट के जरिए यह उसमें से 15 सवाल चुने जाते हैं। उनके मंत्रियों को सदन में उस समय मौजूद रहना होता है। वे सदस्यों के पूरक प्रश्नों का जवाब देते हैं। सरकार जवाब देने के लिए एक हफ्ते तैयारी करती है।

सपा के रवि प्रकाश बोले- जब लौटा तो सवाल आ चुका था, बाद मंे हाथ हिलाता रहा; मुझे देखा ही नहीं

(विनय विश्वम, सीपीआई): जम्मू कश्मीर, लद्दाख में कितने सार्वजनिक उपक्रम चालू हुए?
जवाब: मैं उसी समय टायलेट चला गया था। सभापति की नाराजगी का मुझे पता चला तो मैं तुरंत उनके चैम्बर में गया। वह मेरे जवाब से संतुष्ट थे।

(धर्मपुरी श्रीनिवास (कांग्रेस) : तेलंगाना में हाईवे बनाने के लिए सरकार क्या कर रही है?
जवाब: भारी आवाज में कहा कि तबीयत खराब है। वायरल फीवर हुआ है।

रोनाल्ड सापा (कांग्रेस) : लघु उपक्रमों के लिए नई टेक्नोलाजी लाने पर सरकार क्या कर रही है?
{ गैर हाजिर। तीनों फोन स्विच ऑफ मिले।

(मोहम्मद नदीमुल, टीएमसीे) : पिछले 3 साल में सरकार ने अखबारों को दिए गए विज्ञापनों का ब्योरा?
{ गैर हाजिर। फोन आउट ऑफ कवरेज।

(पी भट्टाचार्य, कांग्रेस) : क्या सरकार की चरखे को प्रोत्साहन देने की कोई योजना है।
{ गैर हाजिर,फोन पर सम्पर्क नहीं हो सका।

(रवि प्रकाश वर्मा, सपा) : पिछले तीन साल में हाईवे के लिए कितनी राशि रखी।
जवाब : मैं एक मिनट के लिए फैक्ट चेक करने बाहर चला गया था। लौटा तो सवाल आ चुका था। बाद में हाथ हिलाता रहा। सभापति ने देखा नहीं।
(शशिकला पुष्पा, अन्नाद्रमुक): मन्नार की खाड़ी को संवेदनशील तटीय क्षेत्र में रखा गया है।
{ गैर हाजिर,फोन पर सम्पर्क नहीं हो सका।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Members were absent in Rajya Sabha Question Hour; Asked for answers - went to fact check, was in toilet and viral fever has occurred


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y7DQQb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment