
नई दिल्ली.द्वारका साउथ पुलिस ने चाकू के रैपर लगे बारकोड की मदद से एक फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश ने चाकू के बल पर फार्मेसी में लूटपाट की थी। पकड़े गए बदमाश की पहचान गौरव के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 65 हजार कैश, मेडिसिन और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की है। जांच में पता चला कि बदमाश डबल मर्डर में 8 साल की जेल की सजा काट चुका है।
डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि लूट का यह मामला द्वारका सेक्टर-9 का है। जहां बदमाश ने चाकू के बल पर अपोलो फार्मेंसी की शॉप पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश चेहरा ढक कर दवा लेने के लिए दुकान पर गया था। फिर मौका देखकर चाकू निकालकर दुकानदार को डराया और शटर गिराकर वहां से 70 हजार कैश और 3 हजार की दवाई लूट कर फरार हो गया।
चाकू को खरीदने के लिए पेटीएम से पेमेंट किया था, इसी से पकड़ा गया
फॉर्मेंसी मालिक ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम मौके पर मुआयना करने पहुंची तो उसे दुकान के बाहर एक रेपर मिला जो दिल्ली मार्ट का निकला। जानकारी लेने पर पता चला की दिल्ली में 21 आउटलेट हैं। पुलिस टीम ने एक- एक की बारीकी से जांच की आखिरकार वह महावीर इन्क्लेव आउटलेट का निकला। वहां पहुंचने पर पता चला की उस आउटलेट से चाकू खरीदी गई थी। पूछताछ में पता चला की उस चाकू को खरीदने के लिए पेटीएम से पेमेंट किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने पेटीएम से नंबर का डिटेल निकलवाया। इसके बाद टीम लुटेरे तक पहुंचकर उसे दबोच लिया। पूछताछ के बाद 65 हजार कैश, मेडिसिन और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली। जांच में पता चला की गिरफ्तार लुटेरा गौरव पहले उसी मेडिकल शॉप पर काम करता था। 15 दिसंबर के बाद उसका ट्रांसफर दूसरे आउटलेट पर कर दिया गया था। उसे पता था कैश कब कितना होता है।
न्यू ईयर की पार्टी मनाने के लिए बनाई थी लूट की योजना
आरोपी गौरव ने पूछताछ में बताया कि उसने न्यू ईयर पर पार्टी के लिए लूट की योजना बनाई जिससे उस पैसे से पार्टी कर सके। इसके लिए उसने दिल्ली मार्ट से सब्जी काटने वाला चाकू खरीदा, फिर वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में यह भी पता चला की वह विवेक विहार में हुए लूट और डबल मर्डर के मामले में गिरफ्तार होकर 8 साल जेल में रह चुका है। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी गौरव नौकरी करने लगा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZMuGJM
via IFTTT
No comments:
Post a Comment