आजाद भारत के करीब सभी चुनाव देख चुकीं दिल्ली की सबसे बुजुर्ग 111 साल की कलीतारा ने भी किया मतदान

नई दिल्ली .विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग वोटर्स ने भी जमकर उत्साह दिखाया। राजधानी की सबसे उम्रदराज महिला मतदाता कलीतारा मंडल ने शनिवार को सभी से वोट डालने की अपील की। बेटे, पोते और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सीआर पार्क स्थित मतदान केंद्र पहुंचीं 111 साल की मंडल ने वोट डाला। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस चुनाव में मतदान करके खुशी हो रही है। मुझे याद नहीं है कि मैंने कितने चुनावों में भाग लिया है, लेकिन जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें वोट जरूर डालना चाहिए। मैं अन्य लोगों से भी घरों से निकलने और वोट डालने की अपील करती हूं।’

बांग्लादेश में हुआ था कलीतारा का जन्म

अविभाजित भारत के बारीसाल (अब बांग्लादेश में में 1908 में जन्मी मंडल ने 1947 का भारत-पाक और 1971 का बांग्लादेश-पाक विभाजन भी देखा है। दिल्ली में बसने से पहले उन्हें अपने परिवार के साथ दो बार शरणार्थी बनकर भी रहना पड़ा। राजधानी में 100 से ज्यादा आयु वाले मतदाताओं की संख्या करीब 150 है। भारत के करीब-करीब सभी चुनाव देखने और उनमें हिस्सा लेने वाली मंडल को मतपत्र और मतपेटियों वाले दिन बखूबी याद हैं। वह कहती हैं, ‘हां, मुझे याद है। वे लोग (मतदान अधिकारी) मेरे अंगूठे का निशान लेते और फिर मतपत्र को मोड़कर पेटी में डाला जाता। मंडल को मतदान केंद्र तक लाने वाले सहायक मतदान अधिकारी हरीश कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा।

बुजुर्ग वोर्टस के लिए थी खास व्यवस्था

बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने और फिर वापस घर पहुंचाने के लिए बैटरी रिक्शा एवं अन्य वाहनों की व्यवस्था की थी। इन वाहनों को बकायदा रंगीन गुब्बारों व अन्य सामग्री से सजाया गया था। कुछ स्थानों पर मोबाइल फोन रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था भी देखने को मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजधानी की सबसे उम्रदराज महिला मतदाता कलीतारा मंडल।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OHjsls
via IFTTT

No comments:

Post a Comment