कोरोना को खत्म करने के लिए 21 इलाकों में ऑपरेशन शील्ड लॉन्च, सीएम केजरीवाल बोले- घर-घर में जाकर जांच की जाएगी

कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले दिल्ली के 21 इलाकों में ऑपरेशन शील्ड लांच कर दिया गया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दी। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन शील्ड चलाया जा रहा है। उन्होंने ऑपरेशन शील्ड (एसएचआईईएलडी) का मतलब बाताया।

केजरीवाल ने कहा कि ‘एस’-सील। इसमें कोरोना संक्रमित मिलने वाले इलाके को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। न तो उस इलाके से कोई अंदर जा पाएगा और न ही कोई अंदर से बाहर। ‘एच’- होम क्वारेंटाइन है। इसमें लोगों को होम क्वारेंटाइन रखा जाएगा। ‘आई’-आईसोलेशन और ट्रेसिंग है। इन इलाकों में कोरोना संक्रमित मिलने उनको आइसोलेट किया जाएगा। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी आइसोलेट किया जाएगा।

‘एल’- लोकल सेनिटाइजेशन किया जाएगा

सीएम ने कहा कि संक्रमित और संदिग्ध लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को मोबाइल से ट्रेस किया जा रहा है। ‘ई’- एसेंशियल सप्लाई। इस इलाके के लोगों को जरूरी सामान के लिए एसेंशियल सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी। जिससे लोगों तक जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। ‘एल’- लोकल सेनिटाइजेशन। इसमें पूरे इलाके को दवा का छिड़काव कर सेनिटाइज किया जाएगा। ‘डी’-डोर टू डोर चेकिंग। स्वास्थ्यकर्मी और अधिकारी उस इलाके के एक-एक घर में जाकर लोगों की जांच करेंगे। किसी में कोरोना के लक्षण तो नहीं है। कोरोना के लक्षण मिलने पर उसे तुरंत आइसोलेट कर संबंधित की जांच की जाएगी।

लॉकडाउन के चलते सिर्फ वेतन व कोरोना पर खर्च
सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने जारी लॉकडाउन के चलते सब बंद है। फैक्ट्री, दुकानें सभी काम बंद हो चुका है। सरकार पर आने वाले एक दो महीने के बाद वेतन देने के लिए पैसे नहीं होगे। आर्थिक संकट से गुजरना होगा। इसलिए वेतन और कोरोना को छोड़कर सरकारी खर्च पर रोक लगा दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन शील्ड चलाया जा रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c5MWCB
via IFTTT

No comments:

Post a Comment