जफरुल ने लिखा-अरब से शिकायत कर दी तो सैलाब आ जाएगा, सफाई में बोले- मैं देशभक्त हूं

दिल्ली अल्पसंख्य आयोग के चेयरमैन जफरुल इस्लाम खान के मंगलवार को सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डाली जिसपर विवाद बढ़ गया है। अपनी पोस्ट में जफरुल इस्लाम ने लिखा कि हमने अरब से शिकायत कर दी तो सैलाब आ जाएगा। इस पर भाजपा ने उनको सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा एलजी से पद से हटाने की मांग की है। इस पर बुधवार को जफरुल इस्लाम ने अपनी पोस्ट पर सफाई दी कि वह देशभक्त हैं। वह कई अवसर पर विदेशी मीडिया में अपने देश के पक्ष में खड़े हुए हैं।

क्या है मामला
जफरूल इस्लाम ने 28 अप्रैल को एफबी पर लिखा - भारतीय मुस्लिमों के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद कुवैत। जिस दिन मुसलमानों ने अरब देशों से अपने खिलाफ जुल्म की शिकायत कर दी सैलाब आ जाएगा..। जफरूल इस्लाम के फेसबुक पोस्ट के बाद से जाकिर नाइक ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। बता दे कि पोस्ट में जाकिर नाइक का भी जिक्र किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Zafarul wrote - If you complain to Arabia, then you will be swamped


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2y2htTJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment