कोरोना के डर से इंसान घरों में बंद, बाहर दाना-पानी न मिलने से दम तोड़ रहे पशु-पक्षी

इस कोरोना वायरस के प्रकोप से देश में किए गए लॉकडाउन के कारण असहाय जानवरों और पक्षियों का हाल दयनीय है। बेजुबान जानवरों की भूखा मरने की नौबत आ आ गई है। हाल ही में गुड़गांव के सोहना क्षेत्र में हुई बंदरों की मौत ने भी यह साबित कर दिया कि कोरोना इंसानों के लिए ही नही बल्कि जानवरों के लिए भी काल बन रहा है। जिन चौक चौराहों पर सैकड़ों कबूतर दाना चुगते दिखाई देते थे वहां कोई नहीं दिखाई दे रहे हैं।

लॉकडाउन में जहां आम आम आदमी घर में बंद हैं। वहीं बाहर परिेंदे भूख प्यास से बेहाल है। इन परिंदों को कोई दाना पानी देने वाला भी नहीं हैं। जब सूनी सड़कों से कोई गुजरता है तो परिंदों को लगता है कि उनको दाना-पानी डालने के लिए आ रहा है। गुड़गांव मे ऐसे हालत हर तरफ दिखाई दे रहे हैं। यहां पर गाय, बंदर, स्ट्रीट डॉग, मोर, तोते और कबूतर तक बेहाल है। सबसे बड़ा संकट कबूतरों को झेलना पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Human beings shut in homes due to fear of corona, animals and birds dying due to lack of water and grain outside


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b35fZa
via IFTTT

No comments:

Post a Comment