गौतमबुद्ध नगर में कोरोना को लेकर अब तक के मामलों पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शनिवार को बताया कि जिले में पहले 300 टीमें बनाई थीं, लेकिन अब 407 कर दी गई गई हैं। इसके साथ ही पूरे जनपद में 14 रेपिड रिस्पांस टीम बनाई गई हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सभी हॉटस्पॉट को सील करते हुए ड्रोन से सैनिटाइज किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि विदेश यात्रा करने वाले सभी लोगों को ट्रैक कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसकी हमें ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी न हो। कोरोना मरीजों के टेस्ट के लिए ब्लड दूसरे जनपद में जाता था, जिसकी वजह से बहुत देरी हो जाती थी। अब गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे के अंदर कोविड-19 की टेस्टिंग लैब आ जाएगी। इससे जिले में ही लोगों के टेस्ट होने शुरू हो जाएंगे।
डीएम ने बताया कि 1800 419 2211 इस नंबर को लेकर कंट्रोल रूम बनाया है। जिस पर डॉक्टर, सपोर्ट कॉल सेंटर, राशन वितरण, आपात स्थिति और दुर्घटना संबंधी जानकारी ले सकते हैं। डीएम ने कहा कि अस्पतालों और कुछ होटलों का भी अधिग्रहण किया है, जिसमें जो डॉक्टर, उनके परिवार या कोरोना वायरस के पीड़ितों को रखने के लिए व्यवस्था की गई है। 22 हॉट स्पॉट बनाए हैं, उनको सील किया गया है। इसका मकसद इस बीमारी पर अंकुश लगाना है ताकि किसी प्रकार से यह बीमारी और न फैले। इस बीच कोरोना हॉट स्पॉट सेक्टर 22 और चौड़ा गांव में शनिवार रात नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर सख्त निर्देश
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने क्वॉरेंटाइन के प्रभारी अधिकारियों को सभी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कहा कि लापरवाही बरतने पर जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी और दोषी पर कारवाई की जाएगी।
शनिवार को जिले में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव
गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोरोना संक्रमित का एक भी मामला सामने नहीं आया है । क्वारेंटाइन किए गए 22 मरीजों की जांच रिपोर्ट को नेगेटिव आई है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि शनिवार की दोपहर आई जांच रिपोर्ट में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कुल 64 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से 12 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 52 का इलाज अभी चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 1224 मरीजों का सेंपल टेस्ट के लिए भेजा जा चुका है। बता दें कि नोएडा में यूपी के सबसे ज्यादा केस हैं।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार केस दर्ज, 18 आरोपी गिरफ्तार, 189 वाहनों का चालान, 4 वाहन सीज किए गए
इधर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार केस दर्ज कर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 610 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 189 वाहनों का चालान और 4 वाहनों को सीज किया गया। आकस्मिक सेवाओं के 23 वाहनों का परमिट किया गया। जनपद में 200 चेकिंग प्वाइंट पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। जारचा थाना पुलिस ने गली में क्रिकेट खेलने और लड़ाई झगड़ा कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 3 लोग घायल भी हो गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Rv67xW
via IFTTT
No comments:
Post a Comment