दिल्ली में शनिवार को रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, सफदरजंग में पारा 370 और पालम में 390 दर्ज,13 अप्रैल को हो सकती है हल्की बारिश

दिल्ली-एनसीआर सूरज ने शनिवार को अपने तीखे तेवर दिखाए और पारा 40 डिग्री के करीब तक जा पहुंचा। दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर 36.9 डिग्री और पालम में सामान्य से 2 डिग्री ऊपर 39.2 डिग्री दर्ज किया गया। आया नगर में 37.8 डिग्री व लोधी रोड पर 39.2 डिग्री दर्ज किया गया। इस तापमान के साथ शनिवार 2020 का सबसे गर्म दिन रहा। इससे पहले 7 अप्रैल को तापमान 35.8 डिग्री तक पहुंचा था।

हवा में नमी घटने के कारण गर्मी ज्यादा

हवा में नमी की मात्रा भी न्यूनतम 30 फीसदी और अधिकतम 78 फीसदी दर्ज की गई। हवा में नमी घटने के कारण गर्मी ज्यादा महसूस हुई। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 19.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को हल्के बादल रहेंगे और 20-25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार वाली हवा चलेगी। फिर भी तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया। 13 अप्रैल को पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी हवा चलेगी और हल्की बारिश हो सकती है। फिर भी पारा 39 डिग्री दर्ज होगा। 14-16 अप्रैल तक हल्के बादल रहेंगे लेकिन तेज धूप भी निकलेगी और 15 अप्रैल को पारा 40 डिग्री तक पहुचेगा।

फरीदाबाद देश में चौथा सबसे ज्यादा प्रदूषण वाला शहर

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की रात 10.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक हवा करीब-करीब शांत रही। इस शांत हवा के बीच प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुड़गांव में हवा का स्तर मॉडरेट श्रेणी के उच्च स्तर पर जा पहुंचा तो फरीदाबाद की हवा खराब श्रेणी में जा पहुंची। एक्यूआई पूरे दिल्ली-एनसीआर में 124 से 203 के बीच दर्ज किया गया। देश के 104 शहरों के प्रदूषण की बात करें तो काला बुर्गी में एक्यूआई 500 तक पहुंचकर सीवियर श्रेणी में पहुंच गई। जहां प्लांट के बांध टूटने और राख फैलने से इसे जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन खराब श्रेणी की हवा (एक्यूआई 200 से ऊपर) सिर्फ ब्रजराज नगर, बुलंद शहर और सिंगरौली के साथ एनसीआर का फरीदाबाद देश का चौथा शहर बना है।

अब हवा की स्पीड बढ़ी है तो प्रदूषण घटेगा

स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत का कहना है कि शहर का अपना कुछ प्रदूषण तो होता ही है। ऐसे में रात को करीब 10 घंटे हवा एकदम शांत हो गई। इसकी वजह से प्रदूषण की मात्रा बढ़ी है। अब हवा की स्पीड बढ़ी है तो प्रदूषण घटेगा और नियंत्रण में अाएगा। हवा शांत होने से सर्दी के सीजन में भी प्रदूषण तेजी से बढ़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saturday was the hottest day of the season in Delhi, mercury 370 in Safdarjung and 390 in Palam, light rain may occur on April 13


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xr5yc6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment