लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इसका अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस व प्रशासन की सख्ती लगातार बढ़ रही है। कंटेनमेंट जोन की संख्या शुक्रवार को 33 तक पहुंच गई। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर हॉटस्पॉट को जोड़ने वाली कुछ सड़कों को अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक के लिए बंद किया है। ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सड़कें बंद की गई हैं। सड़क बंद किए जाने की वजह से वाहन चालक उल्टी दिशा में वाहन चलाकर दूसरी तरफ से आगे पहुंच रहे हैं जो खतरनाक भी है।
भास्कर ने शनिवार को पाया कि शहर में बेरिकेट्स बढ़ाए गए हैं। बेरिकेड्स पर पैरामिलिट्री जवानों की संख्या भी बढ़ी है। ऐसे में 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होता नहीं दिख रहा है। जहां सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को लॉकडाउन 30 अप्रैल तक राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने की सलाह दी, वहीं उपमुख्यमंत्री ने भी ऑनलाइन कार्यक्रम में अभिभावकों से कहा है कि अभी आगे भी घर में लॉक रहना पड़ सकता है। यही वजह है कि मुख्य मार्ग बेरिकड किए जा रहे हैं।
गोकलपुरी से सीलमपुर रेड लाइट की तरफ जाने वाले रोड नंबर 66 को मौजपुर चौक के पास पूरी तरह बेरिकेड्स लगाकर बंद किया गया है। जबकि सीलमपुर से गोकलपुरी की तरफ जाने वाला रास्ता खुला हुआ है।
कड़कड़डूमा फ्लाईओवर से गाजीपुर को जोड़ने वाली सड़क की गई सील
कड़कड़डूमा फ्लाईओवर से गाजीपुर टाटा टेल्को प्वाइंट को जोड़ने वाली सड़क हसनपुर डिपो रेड लाइट के पास बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है। मधु विहार की तरफ से आकर कोई पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ जाना चाहे तो पूरी तरह से रास्ता बंद है। चौथा प्वाइंट लक्ष्मी नगर रेड लाइट से मदरडेयरी रोड पर पांडव नगर जाना चाहें तो ये सड़क स्कूल ब्लॉक के पास बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दी गई है।
वजीराबाद में लोग दिखे सतर्क, खुद गली को कर दिया सील
कोरोना से दहशत है। गलियों, सड़कों पर सब्जियां व फल वाले रेहडि़यां लेकर पूरा दिन घूमते रहते हैं। जिससे लोगों में वायरस के संक्रमण का खतरा बने रहने की संभावना रहती है। इसी को देखते हुए बुराड़ी गांव के लोगों ने एंट्री गेट पर बैरिकेडिंग कर दी है। बुराड़ी निवासी चंद्रपाल का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत खतरनाक है। वहीं वजीराबाद निवासी अरशक आलम का कहना है कि हर काम की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की ही नहीं होती।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xbnzAJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment