नजफगढ़ में सब्जी मंडी शिफ्ट,अनाज मंडी में एंट्री की लिमिट की तय

दक्षिण पश्चिम जिला के नजफगढ़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और कोरोना फैलाव रोकने के लिए सब्जी मंडी और अनाज मंडी की टाइमिंग फिक्स कर दी गई है। अगर टाइमिंग का पालन नहीं करेंगे तो आईपीसी के सेक्शन 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम में कार्रवाई भी की जाएगी। नजफगढ़ सब्जी मंडी जो झड़ौदा में लगती थी, उसकी जगह बदलकर नजफगढ़ अनाजमंडी के दूसरी तरफ कर हैबतपुरा में कर दी गई है। दिल्ली और हरियाणा के किसान नजफगढ़ की अनाज मंडी अब जब मर्जी, तब नहीं आ सकेंगे। यहां सुबह 6 बजे से 11 बजे की टाइमिंग फिक्स कर दी गई है। फिर किसान व ट्रैक्टर की संख्या भी इस पांच घंटे में 150 की फिक्स कर दी गई है। वाहन के साथ किसान को अकेले जाने की छूट होगी। आदेश नजफगढ़ की एसडीएम सौम्या शर्मा ने किया है।

आदेश में कहा गया है कि मंडी में मौजूद 50 फीसदी मजदूरों का ही इस्तेमाल किसान के आने के समय किया जाएगा। स्थानीय एसएचओ को निर्देश दिया गया है कि बॉर्डर एरिया से ट्रैक्टर के आने में किसी तरह की रोकटोक ना करें। एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर भीड़ ना लगे इसलिए बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ को समुचित पुलिस फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सर्किल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मंडी के अध्यक्ष, चेयरमैन और दुकानदारों को कहा गया है कि मंडी में कोई भी बिना मास्क के प्रवेश नहीं करेगा। सैनिटाइजर भी रखा होना चाहिए।
सब्जी मंडी सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रहेगी खुली

नजफगढ़ की एसडीएम सौम्या शर्मा की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि नजफगढ़ सब्जी मंडी में पूरे दिन ज्यादा भीड़ रहती है। 25 मार्च को संबंधित एजेंसियों के लिए एक आदेश जारी करके कहा था कि भीड़ का प्रबंधन करें। इसलिए मंडी को नजफगढ़ से शिफ्ट करके नजफगढ़ की अनाज मंडी की दूसरी तरफ हैबतपुरा के खसरा नंबर 71 में शिफ्ट कर रहे हैं। यहां 87 सब्जी बेचने वाले सर्वे में मिले। मंडी सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुलेगी। झड़ौदा रोड पर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे के बीच कोई गोदाम खोलने की अनुमति भी नहीं होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vegetable market shift in Najafgarh, entry limit fixed in grain market


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34s0VQy
via IFTTT

No comments:

Post a Comment