शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और शिक्षा निदेशक विनय भूषण ने मिशन बुनियाद और हैप्पीनेस की दो मेंटर टीचर के साथ पैरेंट्स और टीचर्स को शनिवार को ऑनलाइन टिप्स दिए। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में शिक्षा की मशाल को धीमा ना होने दें। पैरेंट्स की भूमिका बदली है, वो घर को मुश्किल के दौर का स्कूल और खुद का टीचर के रूप में बदलें। रविवार से आठवीं कक्षा के बच्चों के पास एक फोन सरकार की तरफ से आएगा जिसमें बताया जाएगा कि आप क्या-क्या कर सकते हैं। जो एसएमएस भेजकर एक्टिविटीज बता रहे हैं उसका रिकार्ड रखना है। उसका आंतरिक मूल्यांकन करेंगे, स्कूल खुलने पर जमा कराना है।
अंग्रेजी का भय बच्चे के मन से निकालें: सिसोदिया
शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने लॉकडाउन में पैरेंटिंग टिप्स में कहा है कि लोगों के मन में अंग्रेजी को लेकर डर बहुत है। जिन परिवारों को लगता है कि बच्चों को अंग्रेजी आनी चाहिए, वो बच्चे के मन से डर निकालें तो वो सीखेगा। डर निकल जाएगा तो कोई भी भाषा सीख सकता है। शिक्षा निदेशक विनय भूषण ने कहा कि हैप्पीनेस करिकुलम से बहुत सारे बदलाव आए हैं। माइंड फुलनेस का करिकुलम इस समय पैरेंट्स भी बच्चों के साथ कर सकते हैं। घर का माहौल खुशनुमा होता है। हैप्पीनेस की मेंटर टीचर नीतू पुरी ने बताया कि कोरोना के दौर में पैरेंट्स के लिए माइंडफुलनेस करने से बहुत फायदा होगा।
शब्दों की अंत्याक्षरी मजेदार: भावना
मिशन बुनियाद की मेंटर टीचर भावना ने बताया कि कुछ प्ले कार्ड बनाएं जिसमें अक्षर लिख दें। जो कार्ड बच्चा उठाए, उसी से शब्द बनवाएं। शब्दों की अत्यांक्षरी में कोई अक्षर बोलें और जिस पर खत्म हो उससे अगला अक्षर बुलवाएं।
ऐसे पढ़ें बेसिक गणित
मेंटर टीचर भावना ने बताया कि गणित एक्टविटीज में बच्चे को कह सकते हैं कि हमारे किचन में गोल आकृति के कितने, त्रिभुज, आयात आकार के कौन कौन से बर्तन हैं देखें और सारणी बनाएं। दस स्ट्राज के बंडल बनाकर रखें और खोलकर भी रखें संख्या बराबर बनवाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a3mKr0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment