दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड सामने आया है। आज कोरोना से किसी भी एक दिन में हुई मौत का भी यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 34687 हो गई है। वहीं कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1085 पर पहुंच चुका है।
जिस तेजी से कोरोना के 24 घंटे में 1877 नए मामले सामने आए हैं वहीं 65 लोगों की मौत भी हुई है। यह मौत अभी तक एक दिन में सबसे अधिक मौत का आंकड़ा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण ने आज दिल्ली में दिल्ली में कोरोना के 20871 एक्टिव केस हैं। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 1366 नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 1877 मामले सामने आए हैं। देश की राजधानी में कुल कोरोना वायरस के संक्रमण के केस बढ़कर 34687 हो गए, जिनमें 20871 सक्रिय केस है। और 12731 मरीज ठीक हो चुके हैं या डिस्चार्ज किया जा चुके हैं या माइग्रेटेड हो चुके हैं। दिल्ली में आज तक कोरोना वायरस संक्रमण से 1085 लोगों की मौत हो चुकी है.
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BSGe68
via IFTTT
No comments:
Post a Comment