नगर निगम मुख्यालय के बाद कोरोना ने अब सीएमओ आफिस में दस्तक दे दी है। यहां काम करने वाले दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। इससे सीएमओ आफिस दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर जिले में कोरोना का कहर जारी है। मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की जान चली गई। आलम यह है कि पांच दिन में 28 लाेगों की कोरोना जान ले चुका है। सोमवार को 175 नए केस भी आए। अब मरने वालों का आंकड़ा 61 पहुंच गया है। जबकि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2411 पहुंच गया।
राहत की बात यह है कि सोमवार को 138 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घर पहुंच गए। अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 1054 पहुंच गया है। लगातार हो रही मौत से स्वास्थ्य विभाग टेंशन में है। क्योंकि तमाम कोशिशों के बाद भी न मरने और न संक्रमित होने वालों का आंकड़ा रुक रहा है।
अभी तक 2411 लोग हो चुके हैं कोराेना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 20357 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 17718 की निगेटिव रिपोर्ट मिली है। 176 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 2411 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 498 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 798 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।
इन इलाकों से आए संक्रमित मरीज
नए संक्रमित मरीज ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी, जवाहर कॉलोनी, एसीनगर, भारत काॅलोनी, खेड़ीकलां, एसजीएम नगर, संजय काॅलाेनी, डबुआ कॉलोनी, आदर्श नगर, सेक्टर 16, सेक्टर 23, गोंछी, सेक्टर 19, सेक्टर 3 सेक्टर 15 महावीर कॉलोनी, पन्हेड़ा खुर्द और पल्ला से आए हैं।
संक्रमित मिलने से सीएमओ ऑफिस में मचा हड़कंप
विभागीय सूत्रों के मुताबिक सीएमओ आफिस में कार्यरत कर्मचारियों का पिछले दिनों कोरोना टेस्ट कराया गया था। बताया जाता है रविवार को इनमें दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। इस बात की जानकारी मिलते ही आफिस में हड़कंप मच गया।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ आफिस काे सील कर दो दिन के लिए बंद कर उसे सैनिटाइज कराया गया। यह भी कहा जा रहा है िक कोविड 19 के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डा. रामभगत ने खुद को होम क्वारेंटीन कर लिया है। जबकि सीएमओ आफिस में कार्यरत अन्य कर्मचारियों का भी टेस्ट कराया जा रहा है। सीएमओ आफिस के बाहर कोविड 19 का पोस्टर चस्पा कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग पूरी मेहनत के साथ लगा हुआ है
लगातार हो रही मौत से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन चिंतित। डिवीजनल कमिश्नर से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक के बीच बैठकों का सिलसिला जारी है लेकिन कोरोना संक्रमण फैलने में रोक नहीं लग पा रही है। हालांकि शहर में केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है।
यही कारण है कि कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 16 और 17 जून को लगातार पांच-पांच लाेगों की मौत हो चुकी है। 18 को तीन, 19 को पांच, 20 को एक, और 21 जून को चार लोगों ने दम तोड़ा। सोमवार को एक साथ पांच की मौत हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3erpu4v
via IFTTT
No comments:
Post a Comment